पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी सरगर्मी बढ़ने के साथ एक बार फिर नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स यानी NRC की चर्चा तेज हो गई है. सीएम ममता बनर्जी ने साफ कह दिया है कि वो राज्य में कभी भी एनआरसी लागू नहीं होने देंगी. बुधवार को एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी NRC के नाम पर लोगों में डर पैदा करना चाहती है, पर पश्चिम बंगाल में मैं ऐसा नहीं होने दूंगी.