आईसीसी ने इस दशक की अपनी बेस्ट टेस्ट टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस दशक की अपनी टेस्ट टीम का कप्तान चुना है. वहीं इस टीम में कोहली के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह मिली है, जबकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. कुमार संगकारा इस टीम में विकेटकीपर की भूमिका अदा करेंगे. टीम इस प्रकार है: एलिस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.