भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ODI ICC rankings) बुधवार को जारी ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे में 56 और 66 रनों की पारियां खेली थीं, जिससे उनके 870 अंक हो गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma ODI ICC rankings) रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ODI ICC rankings) गेंदबाजों की सूची में एक पायदान खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि भुवनेश्वर कुमार को 9 पायदान का फायदा हुआ है, जिससे वह 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.