इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत की पहली टेस्ट जीत के हीरो रहे वीनू मांकड़ (Vinoo Mankad) समेत 10 खिलाड़ियों को अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. ICC पहली बार खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले टेस्ट क्रिकेट के गौरवपूर्ण इतिहास का जश्न मनाने के लिए इन 10 महान खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर रहा है. इसमें भारत के हरफनमौला ऑलराउंडर वीनू मांकड़ के अलावा श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर भी शामिल हैं.
वीनू मांकड़ भारतीय क्रिकेट इतिहास के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं. बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वीनू का करियर 1946 से 1970 के बीच रहा. इस दौरान उन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले जिनमें 2109 रन बनाए तो वहीं 162 विकेट झटके.
ICC के हॉल ऑफ फेम में जगह पाने वाले मांकड़ सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल किया जा चुका है.