ICC ने बुधवार को T20 की ताजा रैंकिंग जारी की, इसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल नंबर-2 पर बरकरार हैं, जबकि कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ है और वे छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 915 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं, जबकि 816 अंकों के साथ केएल राहुल ICC की रैंकिंग में नंबर-2 की अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 801 प्वॉइंट्स के साथ एक पायदान ऊपर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डेर डसेन पांचवें. उधर, ICC की बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान 736 प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 पर बने हुए हैं. जबकि इस लिस्ट के टॉप-10 बोलर्स में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का नाम नहीं है.