लगता है ICC की नजर में टीम इंडिया का कोई भी प्लेयर T20 World Cup की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल होने के लायक नहीं है. तभी तो ICC ने 2021 T20 World Cup के खत्म होने के बाद टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है उनमें एक भी इंडियन प्लेयर नहीं है.
ICC ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में से कुछ बेस्ट खिलाड़ियों को चुनकर 2021 T20 World Cup की मोस्ट वैल्युएबल टीम का चयन किया. ICC ने जिन 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है. इसमें-
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन खिलाड़ियों को जगह दी है. इसमें डेविड वॉर्नर, जोश हेजलवुड और एजम जम्पा शामिल हैं. वहीं इंग्लैंड के मोईन अली और जोस बटलर (वीकेट कीपर), दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम और एनरिक नॉर्टजे, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा और चरिथ असालंका और पाकिस्तान के बाबर आज़म को बतौर टीम कप्तान शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें| जानें T20 world cup 2021 में कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी