ICC ने गुरुवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट सिस्टम में बदलाव के अलावा एक और ऐलान किया है. ICC की कार्यकारिणी बैठक में महिला टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर बड़ा फैसला लिया गया. ICC ने नवंबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप को बढाकर फरवरी 2023 करने का फैसला किया. ICC के अनुसार यह ध्यान में रखते हुए इस निर्णय को लिया गया है कि 2023 में कोई भी प्रमुख महिला कार्यक्रम निर्धारित नहीं है. इसलिए टी-20 विश्व कप के लिए खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी का समय मिल जाएगा. बता दें 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स समेत 3 प्रमुख खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.