बिहार (Bihar) के बांका मदरसे में हुए बम ब्लास्ट के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है. मदरसे को लेकर BJP के बयान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने पटलवार किया है. गुरुवार को ट्वीट कर जीतन राम मांझी ने लिखा कि, 'गरीब दलित जब आगे बढ़े तो नक्सली, गरीब मुसलमान जब मदरसे में पढ़े तो आतंकी, भाई साहब ऐसी मानसिकता से बाहर निकलिए, यह राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए ठीक नहीं. हम बांका बम विस्फोट की घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करतें हैं.
दरअसल BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मदरसे (Madarsa) को आतंकवाद की पढ़ाई का केंद्र बताया था. BJP विधायक ने कहा था कि यहां जिस तरह से बम ब्लास्ट हुआ है वो सवालों के घेरे में है. निश्चित रूप से यहां बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश हो रही थी.