चुनाव बिहार का है, लेकिन मुद्दे पाकिस्तान से लेकर चीन तक के उठाए जा रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के मसले पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि चीन में 12 सौ स्क्वायर किमी ज़मीन हड़प ली है. लेकिन अगर खुलासा कर दिया जाए तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा.साथ ही राजनाथ ने पुलवामा को लेकर पीएम पर उठाए गए सवालों पर कहा कि ये ये घिनौनी राजनीति का ही परिचायक है. पटना और गोपालगंज की रैलियों में राजनाथ ने विरोधियों पर खूब निशाना साधा और नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की.