महाराष्ट्र में पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों और सचिन वाझे की गिरफ्तारी और तफ्तीश को लेकर बवाल मचा है. सरकार पर कई सवाल उठने के साथ गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफ की मांग हो रही है. ऐसे में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि विपक्ष के कहने पर इस्तीफे लेते रहेंगे तो सबसे पहले केंद्र का आधा मंत्रिमंडल खाली हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि देशमुख पर लगे आरोपों में कोई तथ्य नहीं है तो ऐसे में जांच होनी चाहिए, इस्तीफे की बात कहां से आती है.
राउत बोले कमिश्नर परमबीर सिंह के कंधे पर बंदूक रख कर विपक्ष काम कर रहा है. इससे पहले एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी कहा था कि परमबीर सिंह की चिट्ठी एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है.