मुजफ्फरपुर शराबकांड (Muzaffarpur Liquor Case) को लेकर बिहार की सियासत में बवाल मचा हुआ है. अब इसपर बिहार सरकार के मंत्री और इस मामले में आरोपी रामसूरत राय ने सफाई दी है.
मंगलवार को विधानसभा में उन्होंने कहा कि जहां से वो शराब बरामद हुई थी, वो उनके भाई की जगह है लेकिन वहां कोई और किराए पर स्कूल चलाता है. उन्होंने कहा कि उनका उनके भाई से कोई रिश्ता नहीं है.
इस दौरान वो लगातार इस मुद्दे उनका इस्तीफा मांग रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर बरसे और बात खानदानों तक जा पहुंची, जिसपर आरजेडी के विधायक सदन में हंगामा करने लगे. बवाल पर मंत्री रामसूरत राय ने कहा, अगर हिम्मत है, तो शांति से बैठिए और अगर नहीं है, तो गांधी मैदान में मिलिए, वहीं फरिया लेंगे. वो आगे बोले कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पटना में कोई ऐसा नहीं है, जो मुझे हिला सकता है.