नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बाद CM ममता बनर्जी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. कोलकाता के SSKM अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनको कई जगह हड्डियों में गंभीर चोट लगी हैं. उनके बाएं टखने में चोट के अलावा दांए कंधे पर चोट लगी है. उनकी बांह की कलाई और गर्दन पर भी चोट के निशान हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से सीने में दर्द और सांस फूलने की भी शिकायत की है. SSKM अस्पताल के डॉक्टर एम. बंदोपाध्याय के मुताबिक ममता को 48 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा. बता दें कि नंदीग्राम में हुई इस घटना के तुरंत बाद ही CM ममता बनर्जी को सड़क मार्ग के जरिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रात के करीब पौने 9 बजे कोलकाता लाया गया. तत्काल एसएसकेएम अस्पताल के अंदर 6 डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज में जुट गई.