टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर एक मैच का सस्पेंशन लग सकता है. हालांकि, ICC ने अब तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. चेन्नई टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय कप्तान की ऑनफील्ड अंपायर नितिन मेनन से बहस हो गई थी. दरअसल, जो रूट के खिलाफ DRS लेने के बाद थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल का फैसला सुनाया और रूट को जीवनदान मिल गया. इस फैसले पर कप्तान कोहली ने कड़ी आपत्ति जाहिर की. गौरतलब है कि दूसरी पारी में विराट खुद इसी तरह आउट दिए गए थे. नियमों के मुताबिक, अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताना या फिर बहस करना ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.8 के तहत आता है. इसमें खिलाड़ी को डिमेरिट प्वाइंट्स दिए जाते हैं. वहीं, विराट के खाते में पहले से ही दो डिमेरिट प्वाइंट है.