टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद अब मेन इन ब्लू (Team India) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयार है. सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम साढ़े सात बजे से जयपुर (Jaipur) में खेला जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में खेलती दिखेगी. जहां नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी टीम के साथ दिखेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक खेले 17 टी-20 मुकाबलों में भारत ने 6 मैच अपने नाम किए हैं तो वहीं 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच टाई भी रहे हैं. अगर इंडियन कंडिशन्स की बात करें तो भी कीवी टीम का पलड़ा भारी है. जहां भारतीय सरजमीं पर खेले 5 मैचों में से न्यूजीलैंड 3 जबकि भारत 2 मैच जीतने में कामयाब रहा है.
Team India: Rohit Sharma की कप्तानी में क्या होगा Virat Kohli का रोल? खुद हिटमैन ने बताया
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में ये मुकाबला हाई स्कोरिंग रहने की संभावना है. जहां पहले बॉलिंग चुनने वाली टीम को काफी फायदा मिलता रहा है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो हर्षल पटेल (Harshal Patel) और वेकेंटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का डेब्यू हो सकता है.