भारत (India) ने न्यूजीलैंड (NewZealand) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है, और आज कोलकाता (Kolkata) में होनेवाले आखिरी मुकाबले में रोहित एंड कंपनी क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी.
गेंजबाजी हो या फिर बल्लेबाजी भारतीय टीम ने अबतक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. लिहाजा, आखिरी मुकाबले में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है. शुरुआती दो मुकाबलों में दो युवा खिलाड़ियों के डेब्यू करने के बाद रविवार को यंग टैलेंट आवेश खान (Avesh Khan) को मौका मिल सकता है.
वहीं, पिछले दोनों मुकाबलों में बाउंड्री जड़कर मैच खत्म करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम देकर इशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
इसके अलावा, दोनों टीमें अब तक कुल 19 बार आमने सामने हुई हैं. जिसमें भारत 8 जबकि न्यूजीलैंड 9 मुकाबले जीतने में सफल रहा है. जबकि 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं.
ये भी देखें: युवा खिलाड़ियों पर कप्तान Rohit Sharma ने कहा- प्लेयर्स को फ्रीडम मिले