Ind Vs Afg: लगातार दो मैचों में मिली बड़ी हार के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने T20 WC में जीत का खाता खोल लिया है. टूर्नामेंट के 33वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों के बड़े अंतर से हराकर अपने खोये हुए आत्मविश्वास को जगाने का काम किया.
टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और 20 ओवरों में 210/2 का 'विराट' स्कोर खड़ा कर दिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 86 गेंदों पर 140 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई.
उधर, गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा. मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लेकर आलोचकों के मुंह पर ताला जड़ दिया तो वहीं अश्विन के खाते में दो तो बुमराह और जडेजा के खाते में एक-एक विकेट आया.
ये भी पढ़े| 'द वॉल' Rahul Dravid बने टीम इंडिया के मुख्य कोच, देखें कब जुड़ेंगे टीम के साथ