Oval Test, Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रन का टारगेट रखा है.
चौथे दिन की हाइलाइट्स की बात करें तो भारत की दूसरी पारी 466 रन के स्कोर पर खत्म हुई. टीम इंडिया ने नवंबर-2019 के बाद पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया. जवाब में इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स तक अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 77 रन बना लिए. रोरी बर्न्स 31 और हसीब हमीद 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है. वहीं, भारतीय टीम को 10 विकेटों की तलाश होगी.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics का भव्य समापन, Closing Ceremony में अवनि लेखरा ने थामा तिरंगा