अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन इंग्लैंड के लिए निराशाजनक रहा. जहां इंग्लैंड की टीम पहले दिन ना सिर्फ 205 रन पर ऑलआउट हो गई वहीं उपकप्तान बेन स्टोक्स इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ बहस की वजह से विवादों में आ गए. हालांकि स्टोक्स ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ कोई विवाद नहीं हुआ है. बेन स्टोक्स ने कहा कि यह सिर्फ दो ऐसे खिलाड़ियों के बारे में था जो कि खेल के प्रति अपना प्यार दिखा रहे थे. हम दोनों जब भी मैदान पर होते हैं तो हमारे बारे में बहुत कुछ कहा जाता है. लेकिन गंभीर कुछ भी नहीं था. मेरे लिए यह बस विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश थी. हालांकि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेन स्टोक्स पर गाली देने का आरोप लगाया है.