Bumrah Vs Anderson: इंडिया और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हाल ही में हुई टेस्ट सीरीज को लेकर शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल सीरीज के दौरान जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जो काफी चर्चा में भी रही थी. अब उस नोकझोंक पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अहम खुलासा किया है.
PM Modi को मिले उपहारों की लगी बोली, नोएडा के DM सुहास एलवाई के रैकेट के लिए ₹10 करोड़ तक की बिड
शार्दुल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा है कि भारतीय गेंदबाजों की कोशिश थी कि जेम्स एंडरसन के खिलाफ अटैकिंग गेंदबाजी करें. उससे झल्लाए एंडरसन ने बुमराह को गाली दे दी, जिसके बाद बुमराह भी भिड़ गए. दोनों में तीखी नोकझोंक हुई थी. बता दें कि इस सीरीज़ में इंग्लिश गेंदबाजों ने भारतीय टेलेंडर्स के खिलाफ काफी बाउंसर फेंके थे, वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी इसका करारा जवाब दिया था.