इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने 4 अगस्त से भारत के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी है. रूट (Joe Root) की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पर पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने निशाने साधते हुए कहा है कि इंग्लैंड की टीम में फिलहाल भारत को चुनौती देने की काबिलियत नहीं है. माइकल वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के लिए भारत को हरा पाना बेहद मुश्किल होगा.वॉन ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को कमजोर बताया है. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम कमजोर है. जोस बटलर, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स वापस आएं तो टीम में सुधार हो सकता है.'' वॉन ने साथ ही कहा कि इस साल के अंत में इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना भी मुश्किल होगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में एशेज सीरीज खेली जानी है.
दरअसल, पिछली दो सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. इंग्लैंड को इंडिया में 1-3 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा.