नॉटिंघम टेस्ट (Nottingham) के तीसरे दिन स्टंप्स तक भारत की मैच पर मजबूत पकड़ बन गई है. पहली पारी में लोकेश राहुल के 84 और रविंद्र जडेजा के 56 रनों की बदौलत भारत ने स्कोरबोर्ड पर 278 रन लगाए और 95 रनों की बेहद अहम बढ़त ले ली है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को जरूर पिच पर टिकने नहीं दिया लेकिन पहले टेस्ट में भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है.
ये भी देखें । Tokyo Olympics में 14वें दिन का खेल खत्म, देखें मेडल रैंकिंग में कौन से नंबर पर India
तीसरे दिन भी बारिश (Rain) ने मैच में खलल डाला और पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए हैं. नॉटिंघम टेस्ट में बारिश के चलते ड्रॉ का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो कोहली ब्रिगेड पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना सकती है.