भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम के कप्तान जो रूट ने शानदार दोहरा शतक लगाया. रूट ने 2 छक्के और 19 चौकों की मदद से 218 रन बनाए. 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के कप्तान को शाहबाज नदीम ने LBW आउट किया. रूट के करियर का यह पांचवां दोहरा शतक है जबकि भारत के खिलाफ पहला. अपनी इस पारी के दौरान रूट ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. मेहमान टीम के कप्तान अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं जो रूट इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एशियाई धरती पर पांच शतक लगाए हैं. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा जिन्होंने एशियाई सरजमीं पर चार शतक लगाए थे.