विराट ब्रिगेड ने ओवल (Oval) के मैदान पर जीत हासिल की तो सोशल मीडिया (Social Media) पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. भई बधाई मिले भी क्यों ना, अंग्रेजों का उन्हीं के मैदान पर 50 सालों के लंबे इंतजार के बाद गुरूर जो तोड़ा है. टीम इंडिया (Team India) की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि वैक्सीनेशन के मोर्चे और क्रिकेट की पिच पर शानदार दिन... हमेशा की तरह टीम इंडिया की जीत.
ये भी देखें । Historic Oval Win: ओवल में 50 सालों का सूखा हुआ खत्म, टीम इंडिया ने लहराया जीत का परचम
मास्टर-ब्लास्टर सचिन ने लिखा कि What a comeback, पिछड़ने के बाद लड़कों ने शानदार खेल दिखाया और आखिरी दिन उस मैच पर जीत की मुहर लगाई जिसमें इंग्लैंड बिना विकेट खोए 77 रन बन चुका था. सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाओ. वीरेंद्र सहवाग भी टीम इंडिया की जीत पर फूले नहीं समाए और उन्होंने ट्वीट किया कि कमबैक करके कन्सिसटेंट्ली जीतने वाले को टीम इंडिया कहते हैं. इस टीम पर गर्व है. कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया कि कठिन परिस्थितियां मजबूत लोगों का निर्माण करती है.