ओवल टेस्ट (Oval Test) के तीसरे दिन स्टंप्स तक रोहित शर्मा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 270 रन बना लिए हैं और वो मजबूत स्थिति में है. अहम ये है कि भारत के पास 171 रनों की लीड है और क्रीज पर कोहली-जडेजा भी मौजूद हैं.
ये भी देखें। T20 World Cup: इंग्लैंड को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने शानदार अंदाज में इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और विदेश में अपना पहला शतक (Rohit's brilliant century ) ठोक दिया. चेतेश्वर पुजारा ने भी अर्धशतक ठोका और इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.
इंग्लैंड की तरफ से ओली रॉबिन्सन ने चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया तो जेम्स एंडरसन ने केएल राहुल का विकेट झटका.