भारत ने ओवल (Oval) के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड (England) के पर एतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अहम भूमिका निभाई. जिन्होंने दबाव के बीच दूसरी पारी में शतक लगाकर इस मैच में टीम को बढ़त दिलाई. रोहित ने अपने इस शतक को बेहद खास बताया और कहा कि ये मेरा विदेशी सरजमीं पर पहला शतक हैं इसलिए ये हमेशा ही स्पेशल रहेगा.
मैच के बाद रोहित ने कहा कि ये विदेशी दौरे पर मेरी पहली सेंचुरी है, तो जाहिर है ये मेरे लिए सबसे बेस्ट भी है. मेरे दिमाग में सेंचुरी को लेकर कोई भी ख्याल नहीं था. हमें पता था कि हमारे ऊपर कितना दबाव है. इसलिए हमने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और हालात के हिसाब से पारी को आगे बढ़ाते गए.
बता दें कि रोहित ने टीम इंडिया की दूसरी पारी में 256 गेंदों पर 127 रनों की शानदार पारी खेल इस मैच में टीम इंडिया को आगे कर दिया. रोहित को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.