टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) RTPCR रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए है और वो सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी टीम के साथ नहीं होंगे. दरअसल, RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब शास्त्री को दस दिन आइसोलेशन में रहना होगा.
ये भी पढ़ें । Argentina के खिलाड़ियों को दबोचने के लिए बीच मैच पहुंची पुलिस, कोरोना नियमों की अवहेलना का आरोप
इससे पहले रविवार को शास्त्री रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. BCCI के एक सूत्र के मुताबिक शास्त्री के संपर्क में आने वाले बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल भी आइसोलेशन में हैं और वो भी अगले टेस्ट मैच के लिए मैन्चेस्टर नहीं जाएंगे.