India Vs England Leeds Test: बुधवार से लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच शुरू होगा. ल़र्ड्स में हुए दूसरे मुकाबले में मिली शानदार जीत के बाद टीम इंडिया (Team India) जोश से लबरेज है तो वहीं मेजबान इंग्लैंड भी वापसी की राह ताक रही है. इस मुकाबले में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा की जगह सूर्यकुमार यादव को डेब्यू को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें । Bajrang Punia: भारतीय उम्मीदों को झटका, चोट के चलते वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से बाहर हुए बजरंग पूनिया
बात अगर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की करें तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शानदार रहा है, और जाहिर तौर पर विराट ब्रिगेड को उनसे लंबी पारी की उम्मीद रहेगी. वहीं गेंदबाजी का दारोमदार बुमराह, शमी, ईशांत और सिराज की चौकड़ी पर ही रहेगा, जो अबतक इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिर दर्द बनी है. यूं तो ये मैदान अंग्रेजों का गढ़ माना जाता है, लेकिन टीम इंडिया किसी भी कंडीशन में इंग्लैंड को धूल चटाने का दमखम रखती है.