Ravi Shastri Corona: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. BCCI के मुताबिक शास्त्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बी. अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटले को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ये सभी टीम के बाकी सदस्यों के साथ तब तक ट्रेवल नहीं कर पाएंगे जब तक मेडिकल टीम इसकी इजाजत नहीं दे देती.
BCCI ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार शाम को हुए कोरोना टेस्ट में रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
आपको बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के 'द ओवल' स्टेडियम में अभी चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऐसे में सभी Coaches का आइसोलेशन में चला जाना टीम इंडिया के लिए वाकई बुरी खबर है.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympics: बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास