लीड्स टेस्ट में भले ही टीम इंडिया (Team India) बैकफुट पर हो लेकिन टीम कें गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारत की मैच में वापसी को लेकर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. शमी ने कहा कि अभी टेस्ट मैच का रिजल्ट नहीं आया है, अगर हमारे बल्लेबाज दूसरी पारी में टिककर खेलें तो हालात बदल सकते हैं.
ये भी देखें । Stop Killing Afghan: काबुल में हुए ब्लास्ट से निराश हुए क्रिकेटर राशिद खान, सता रही परिवार की चिंता
शमी बोले कि बल्लेबाजों को बड़ी साझेदारियां करनी होंगी और अपने स्किल्स पर भरोसा रखना होगा. कभी-कभी ऐसा होता है जब चीजें आपके फेवर में नहीं जाती लेकिन इसका ये मतलब ये नहीं कि आप हार मान जाएं. हमने कुछ टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म किए हैं और कुछ दो दिन में भी, हमारे पास हर सिचुएशन को बदलने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं.