Prasidh Krishna: द ओवल टेस्ट से ठीक पहले टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. वे अब तक बतौर रिजर्व प्लेयर टीम के साथ थे.
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना पहला वनडे इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उस मैच में कृष्णा ने चार विकेट चटकाए थे और वो वनडे इंटरनेशनल के डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए थे. शायद उनके इसी खास रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
बता दें कि लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को पारी से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड की विस्फोटक बल्लेबाजी का तोड़ निकालने की प्लानिंग कर रही है.
अब तक खेले गए तीन मैचों में दोनों टीमें एक-एक के साथ बराबरी पर हैं. जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.
ये भी पढ़ें: IND Vs ENG: Oval में भारत के लिए 'विराट' चुनौती, 50 साल से नहीं जीता कोई टेस्ट