राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के टीम इंडिया (team india) के कोच बनने के बाद भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पहला मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है...लेकिन भारत के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने कहा कि मैच को आखिरी ओवर तक नहीं ले जाना चाहिए था. उनके मुताबिक पहले हमने सोचा था कि हम 15वें ओवर के आसपास जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत ने लगाई रन चेज करते हुए जीत की हाफ सेंचुरी, बना अनूठा रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर भी अश्विन ने पत्रकारों से बेबाकी से बात की. अश्विन ने कहा कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग शैली पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस दिग्गज के मार्गदर्शन में ड्रेसिंग रूम में खुशियां लौटेंगी. वे काफी चीजें भाग्य के सहारे नहीं छोड़ेंगे और वे प्रक्रिया में विश्वास रखते हैं, जिससे कि हम जीत दर्ज कर पाएं. जयपुर में बुधवार को हुए मैच के बारे में अश्विन ने कहा कि गेंद की स्पीड धीमी करने से काफी फायदा हो रहा है. बता दें कि पहले मैच में अश्विन ने दो अहम विकेट लिए हैं.