मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. एजाज पटेल ने पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट चटकाते हुए इतिहास रचा और टीम इंडिया को 325 रनों पर ऑलआउट किया. इसके बाद ईशांत शर्मा की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया और 7 गेंदों के अंदर तीन विकेट झटके.
IND vs NZ: मुंबई का लड़का एजाज पटेल ही बन गया टीम इंडिया के लिए काल, पहली पारी में झटके सभी 10 विकेट
टॉप ऑर्डर के फ्लॉप होने के बाद कीवी टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और देखते ही देखते पूरी टीम महज 62 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह अबतक का सबसे न्यूनतम स्कोर भी रहा. इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए भी यह किसी भी टीम का अबतक का सबसे कम स्कोर भी है.
भारत की ओर से अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों पर कीवी बल्लेबाजों को जमकर नचाया और चार विकेट चटकाए. वहीं, अक्षर ने दो तो जयंत यादव ने एक विकेट झटका. दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त 332 रनों की हो चुकी है.