भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 series) से ठीक पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है...T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार पारी खेलने वाले कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस सीरीज में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह टिम साउदी (Tim Southee) को टीम की कमान सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: 5 crore watch: हार्दिक पांड्या ने दी सफाई, कहा- 1.5 करोड़ है कीमत, खुद भरी कस्टम ड्यूटी
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से ये जानकारी दी गई है. जिसके मुताबिक विलियमसन ने टेस्ट की तैयारी के लिहाज से खुद को टी20 सीरीज से अलग कर लिया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 की सीरीज के बाद 2 टेस्ट भी खेले जाने हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर में होगा. जबकि दूसरा 3 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा होगी. इसलिए विलियमसन ने इस पर फोकस करने के इरादे से टी20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला लिया. दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला बुधवार को जयपुर में खेला जाएगा. दूसरी तरफ NZC ने यह भी पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, जिन्हें दाहिनी पिंडली में खिंचाव के कारण टी20 विश्व कप छोड़ना पड़ा था. वो तेजी से रिकवर हो रहे हैं और उनके टी20 सीरीज के लिए फिट होने की पूरी उम्मीद है