IND Vs NZ: T20 क्रिकेट में रोहित-राहुल के नए युग का जीत के साथ आगाज हुआ है. जयपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए रोमांचक मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत मिली.
टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल के 70 और मार्क चैपमैन की 63 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे.
इसके बाद 165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी रोहित एंड कंपनी की शुरूआत को विस्फोटक रही लेकिन आखिर तक आते-आते मैच हाथ से खिसकने की कगार पर आ गया. हालांकि 20वें ओवर के रोमांचक मोड़ पर आकर टीम इंडिया ने 2 बॉल रहते मैच जीत लिया.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 और सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. जबकि गेंदबाजी में आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार के खाते में 2-2 विकेट गए.
ये भी पढ़ें| BCCI के बाद ICC में भी चलेगी 'दादागिरी', अब क्रिकेट खेलने से जुड़े नियम-कानून भी बनाएंगे Sourav Ganguly