Ind Vs NZ, 1st Test: पहला टेस्ट मैच खेलने कानपुर पहुंची टीम इंडिया के खिलाड़ियों के स्वागत में भगवा रंग का असर नजर आया. होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत हुआ. कोरोना प्रोटोकाल के कारण किसी खिलाड़ी को टच नहीं करना था. इसलिए हर खिलाड़ी खुद ही अपने हाथों से भगवा अंगोछे को उठाकर अपने गले में डाल कर एंट्री कर रहा था.
इस दौरान एक बात और खास रही. होटल के साउंड सिस्टम पर घंटे और घड़ियाल के साथ रामभजन की ध्वनि गूंजती रही. इस तरह का स्वागत पहली बार देश में नजर आया है.
माना जा रहा है सीएम योगी के भगवा प्रेम को देखते हुए ही खिलाड़ियों के स्वागत में ऐसा किया गया. होटल प्रशासन ने प्रवेश द्वार पर भगवा अंगोछे रखवाये, साथ में घंटे-घड़ियाल का साउंड भी बजवाया.
बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवम्बर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. जिसका पहला मैच यूपी के कानपुर में होना है.
ये भी पढ़ें| ऋषभ पंत की फॉर्म ने बढ़ाई कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन, 2021 में एक अर्धशतक को तरस रहा भारतीय बल्लेबाज