India vs New Zealand: T20 सीरीज के तीसरे एवं आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 73 रनों से हरा दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 185 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 111 रन पर ही सिमट गई. न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका. गुप्टिल ने 51 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: Rohit New Records: कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड तोड़ रोहित बनें No-1, तो T20 में 150 छक्के भी किए पूरे
भारत की ओर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 56 और ईशान किशन ने 29 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.