तीन मैचों की टी-20 सीरीज में जयपुर में पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ आज रांची में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में भी जीत हासिल कर सीरीज कब्जाने के लक्ष्य के साथ उतरेगी. वहीं नियमित कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैरमौजूदगी में खेल रही कीवी टीम इस मैच में जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium) में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ओस महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी. पिच क्यूरेटर का कहना है कि रात आठ बजे के बाद यहां ओस का काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: कभी मैदान पर टीम को संभाला, अब स्टेडियम से Team India को चीयर करते दिखेंगे MS Dhoni
हालांकि अहम ये है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इस घरेलू मैदान में भारत आजतक कोई टी-20 मुकाबला नहीं हारा है. यहां श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत ने T-20 मैच खेले हैं और दोनों में ही करीब-करीब एकतरफा जीत हासिल की है.
टीम के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित आज पिछले मैच में एक भी विकेट नहीं लेने वाले अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका दे सकते हैं. अक्षर ने पहले टी-20 में अपने चार ओवरों में 31 रन खर्च किए और कोई विकेट नहीं मिला। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से चहल को टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की मांग होती रही है.