वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का ताज अपने सिर सजाने के लिए भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) टीमें तैयार हैं. दोनों का ही WTC का सफर काफी सफल रहा है, और अब दोनों की कोशिश होगी इस अंतिम पड़ाव को पार कर टेस्ट क्रिकेट (Best of Test Cricket) का बादशाह बनने की. साउथैंप्टन में WTC फाइनल की बिसात सज चुकी है. दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर है, क्योंकि क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार जो होने जा रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2021) के इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले आइए देखते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड (Test Record IND Vs NZ) रहा है.
दोनों टीमों ने अबतक
- एक दूसरे से कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं
- इनमें से भारत को 21 में जीत मिली है
- तो न्यूजीलैंड को 12 में
- जबकि 26 टेस्ट ड्रॉ रहा है.
- दोनों के बीच अबतक 21 टेस्ट सीरीज खेले गए हैं
- भारत ने इनमें से 11 में जीत दर्ज की है तो वहीं कीवी टीम ने 6 में, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रही है
हाल के दिनों में भी भारत का रिकॉर्ड बेहतर है, टीम इंडिया ने पिछले 15 टेस्ट मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है.
भले भारत का पलड़ा भारी दिख रहा हो, लेकिन एक अहम बात कीवी टीम के पक्ष में जाती है. 2019 में शुरू हुए WTC के दौरान सिर्फ कीवी टीम ने ही भारतीय टीम को मात दी है, वो भी बड़े अंतर से.