कौन है टेस्ट क्रिकेट का बादशाह? (WTC Final 2021, Ind Vs NZ) इसका जवाब जानने के लिए शुक्रवार से इंग्लैंड के साउथैम्प्टन (Southampton, England) में भारत और न्यूज़ीलैंड (India Vs Newzealand) के बीच पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच के साथ ही इतिहास भी बनेगा. टेस्ट क्रिकेट के 144 सालों के इतिहास (Test Cricket History) में पहली बार टेस्ट का बेस्ट जानने के लिए फाइनल मैच खेला जा रहा है. रोज बॉल स्टेडियम (Rose Ball Stadium) में होने वाले इस इम्तेहान के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. टेस्ट क्रिकेट (World Test Championship) में नई जान फूंकने के लिए साल 2019 में ICC ने WTC शुरू किया था, जो इस फाइनल मुकाबले के साथ खत्म होगा.
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया WTC चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ टॉप पर रही. 6 टेस्ट सीरीज में 12 मैच जीत कर भारतीय टीम ने 520 प्वाइंट्स अर्जित किए. तो वहीं 5 सीरीज में 7 मैच जीतकर कीवी टीम ने 420 प्वाइंट्स पाए.
न्यूज़ीलैंड अबतक एक भी ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत सका है, बावजूद इसके कि कीवी टीम बीते 3 चैंपियनशिप में से 2 के फाइनल में थी. इसलिए उसकी पूरी कोशिश होगी कि इस बार वो बिग फ़ाइनल मैचों में लड़खड़ाने का जो ठप्पा उसपर लग गया है उसे खत्म करे. तो वहीं भारतीय टीम (Team India, Virat Kohli) ने कप्तान कोहली की अगुवाई में एक भी ICC चैंपियनशिप नहीं जीती है, हर बार टीम लास्ट में लड़खड़ा जा रही है.
तो देखना होगा कि क्या कीवी टीम कमाल करते हुए अपना पहला वर्ल्ड कप जीतती है या फिर कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया बाउंस बैक करती है. फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3.30 पर शुरू होगा.