Ind Vs Pak: भारत-पाकिस्तान के महा-मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. World Cup के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट के बड़े अंतर से बुरी तरह हरा दिया. दरअसल, 152 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की सलामी जोड़ी ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए मैच को एकतरफा कर दिया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को संभलने का कोई मौका नहीं दिया.
मैच की शुरूआत से ही दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी रहे. बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली. जिसकी मदद से पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया.
वहीं टीम इंडिया इस महामुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी को शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में ही आउट कर दिया. उसके बाद बाकी के खिलाड़ी भी ज्यादा नहीं टिक पाए और वापस पवेलियन लौट गए. हालांकि कप्तान कोहली के साथ मिलकर रिषभ पंत ने 53 रन की साझेदारी निभाई और पारी को संभाला. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें| Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर सौरव गांगुली ने जताई हैरानी, कहा- उन पर नहीं डाला गया कोई दबाव