भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले मैच में पाकिस्तान (Pakistan) से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से लगातार टीम के सिलेक्शन को लगाकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. मैच के बाद प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार का सवाल सुनकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैरान रह गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक पत्रकार ने विराट कोहली से सवाल किया कि क्या ईशान किशन प्लेइंग-XI में रोहित शर्मा से बेहतर विकल्प हो सकते हैं? इस सवाल पर विराट कोहली ने अपना माथा पकड़ लिया. कोहली ने जबाव देते हुए कहा कि जवाब में कहा, ‘क्या आप रोहित शर्मा को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर कर सकते हैं? यह जानते हुए भी कि उन्होंने हमारी टीम के लिए क्या किया है. कोहली ने आगे कहा कि अविश्वसनीय. अगर आपको कोई विवाद खड़ा करना है तो पहले ही बता दो. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को लेकर कोहली ने कहा कि हम ठीक से रणनीति पर अमल नहीं कर सके. पाकिस्तान टीम ने हर डिपार्टमेंट में हमें मात दी.