आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC 2021) में शुक्रवार को (Team India) ने स्कॉटलैंड (SCO) को 8 विकेट से हरा दिया. मैच में बड़े अंतर से जीत के बाद भारत का रन रेट काफी अच्छा हो गया. जीत के साथ टीम ने कप्तान कोहली को जन्मदिन को तोहफा भी दिया. मैच के बाद कोहली काफी खुश नजर आए.
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा, "टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. यह कुछ ऐसा है, जो हम फिर से करने की कोशिश कर रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि 7 नवंबर को क्या होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह जीत बताती है कि इस मैदान पर टॉस कितना महत्वपूर्ण हो सकता है. हम उन्हें 110-120 के स्कोर पर रोकना चाहते थे और हमारा प्लान कामयाब रहा.
बता दें कि भारतीय टीम (IND) ने स्कॉटलैंड (SCO) के खिलाफ महज 6.3 ओवरों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है.