कोरोना संकट के चलते ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कॉमनवेल्थ बैंक ODI सीरीज अगले सीजन तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि तीन मैचों की ये सीरीज जनवरी 2021 में खेली जानी थी. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भविष्य में इस दौरे में तीन टी20 मैच शामिल किए जाने की योजना पर भी विचार किया जा सकता है.