Tokyo Olympics Day 5: टोक्यो ओलंपिक्स के चौथे दिन की निराशा के बाद पांचवां दिन भारत के लिए उम्मीद की किरण बन कर आया. स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वीमेंस सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल में हांगकांग की NY Cheung को सीधे सेटों में 21-9, 21-6 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.
तीरंदाज़ में दीपिका कुमारी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. वर्ल्ड नबंर 1 दीपिका ने पहले दौर में भूटान की कर्मा को 6-0 से हराया तो वहीं दूसरे राउंड में अमेरिका की जेनिफर फर्नांडिस को कड़े मुकाबले में 6-4 से पटखनी दी. इसके साथ ही वो राउंड ऑफ 16 में पहुंच चुकी हैं.
लेकिन दिन का सरप्राइज़ पैकेज रहीं बॉक्सर पूजा रानी. उन्होंने महिलाओं के मिडिल वेट राउंड ऑफ 16 में अल्जीरिया की इचराड चाईब को 5-0 से मात दी. एक और जीत उनका मेडल पक्का कर देगी.
हालांकि 5वें दिन महिला हॉकी में मायूसी हाथ लगी. तो वहीं शटलर प्रणीत भी हार गए जबकि तीरंदाज जाधव की चुनौती भी खत्म हो गई है.