Tokyo Paralympics में इंडियन पैरा एथलीट्स का कमाल और धमाल जारी है. अब हाई जंप इवेंट में इंडिया के मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu) ने सिल्वर मेडल जबकि शरद कुमार (Sharad Kumar) ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.
पुरुषों के हाई जंप T63 इवेंट में मरियप्पन ने 1.86 मीटर, जबकि शरद कुमार ने 1.83 मीटर की जंप के साथ डबल मेडल देश को दिलाए.
बता दें कि टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स के हाई जंप इवेंट में भारत के अब तीन पदक हो गए हैं. इससे पहले भारत के निषाद कुमार ने रविवार को T47 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता था.
ये भी पढ़ें: Tokyo Paralympic: सिंहराज ने शूटिंग में भारत को दिलाया कांस्य पदक, रियो से दोगुने हुए मेडल