टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में सोमवार को भारत के लिहाज से पदकों की वर्षा देखने को मिली. शूटिंग में गोल्ड के बाद, जैवलिन थ्रो में भारत ने एक सिल्वर तो एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. वहीं डिस्कस थ्रो इवेंट में भी भारत रजत पदक जीतने में कामयाब रहा.
जैवलिन थ्रो इवेंट में 4 मेडल जीत चुके देवेंद्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) ने सिल्वर मेडल जीता, इससे उनकी मेडल संख्या अब दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज के साथ 5 हो गई है. देवेंद्र ने 64.35 मीटर दूर भाला फेंका. वहीं, इस इवेंट में भारत के ही सुंदर सिंह गुर्जर (Sundar Singh Gurjar) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. सुंदर सिंह ने 64.01 मीटर दूर भाला फेंका.
वहीं, पुरुषों के F56 कैटेगरी में डिस्कस थ्रो इवेंट में योगेश कथुनिया (Yogesh Kathuniya) ने भारत को चांदी दिलाई. उन्होंने इस सीजन अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. योगेश ने 44.38 मीटर की दूरी नापते हुए सिल्वर मेडल दिलाया.