टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में सुपर 12 की सभी टीमों का चयन हो गया है. इस कड़ी में ग्रुप बी में भारत का सामना स्कॉटलैंड (Scotland) और नामीबिया (Namibia) जैसी दो नई टीमों से होगा.
बता दें कि नामीबिया ने आयरलैंड, तो वहीं, स्कॉटलैंड ने मेजबान ओमान को हराकर सुपर-12 में जगह बनाई है. ये नामीबिया के लिए ऐतिहासिक मौका है, जब उसका सामना दुनिया की बड़ी क्रिकेट टीम्स के साथ होगा.
बहराल, सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में कुल पांच मैच खेलने होंगे. आइए एक नज़र डालते हैं भारत के होने वाले मुकाबलों पर...
• 24 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
• 31 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
• 3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
• 5 नवंबर- भारत बनाम स्कॉटलैंड
• 8 नवंबर- भारत बनाम नामीबिया