मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बॉलिंग करते हुए तेज गेंदबाज उमेश यादव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. यादव ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान 8वें ओवर में चोटिल हो गए थे.
इस ओवर की पहली तीन गेंदें डालने के बाद उमेश यादव को मैदान छोड़ना पड़ा.
बता दें कि भारतीय टीम के लिए यह बड़ा झटका है, क्योंकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही कलाई की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे.