India In Tokyo Olympic: अपने पहले ओलंपिक में भाग ले रहे जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जबरदस्त शुरुआत कर पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. नीरज भाला फेंक में 86.65 मीटर का थ्रो फेंककर पहले स्थान पर पहुंचे.
हालांकि, नीरज का पर्सनल बेस्ट 88.07 मीटर का है. नीरज का फाइनल मुकाबला अब सात अगस्त को होगा. लिहाजा, नीरज के इस प्रदर्शन से भारत को एक और पदक की उम्मीद बढ़ गई है. वैसे नीरज का हालिया प्रदर्शन उन्हें भारत के लिए मेडल का दावेदार भी बनाता है.
ये भी देखें: PM will invite Players: 15 अगस्त के मौके पर टोक्यो गए खिलाड़ियों को बनाया जाएगा 'विशेष अतिथि'