टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में रेसलिंग मुकाबलों के आगाज़ के साथ ही भारत के मेडल की उम्मीदें भी बढ़ गईं हैं. बुधवार को अलग अलग भार वर्ग के शुरुआती मुकाबले में भारतीय रेसलर्स (Indian wrestlers) का दबदबा देखने को मिला.
सबसे पहले पुरुषों के 57 किलो ग्राम भार वर्ग में रवि कुमार दहिया (Ravi Kumar Dahiya) ने टेक्निकल सुपरिओरिटी के जरिए 13 -2 से कोलंबिया के रेसलर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
वहीं, पुरुषों के ही 86 किलो ग्राम भार वर्ग में दीपक पूनिया (Deepak Poonia) ने नाइजीरियाई रेसलर को 12 -1 के बड़े अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया.
हालांकि, महिलाओं के 57 किलो ग्राम भार वर्ग में अंशु मलिक (Anshu Malik) तीसरी वरियता प्राप्त इरिना से 2- 8 के अंतर से हार गईं. हालांकि अंशु पूरी तरह रेस से बाहर नहीं हुईं हैं. अगर इरिना फाइनल में पहुंच जाती हैं तो अंशु को ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका मिल सकता है.